#artNCulture #sagar #MPNatyaVidyalaya #RangPrayogshala

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय द्वारा सागर में रंगकर्म को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से पाँच दिवसीय रंग प्रयोग नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रंग समारोह महाकवि पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा सागर में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में प्रतिदिन शाम 7 बजे से विभिन्न नाटकों का कुशल कलाकारों और निर्देशकों द्वारा मंचन किया जाएगा।

रंग प्रयोग नाट्य समारोह का शुभारंभ 16 अक्टूबर को होगा। इस दिन दिल्ली के अजय कुमार के निर्देशन में नाटक रिजक की मर्यादा का मंचन किया जाएगा। 

समारोह के दूसरे दिन 17 अक्टूबर को पुणे के प्रसिद्ध नाट्य निदेशक विद्यानिधि वनारसे के नील सायमन के निर्देशन में नाटक सुहाने अफसाने का मंचन किया जाएगा। 

तीसरे दिन 18 अक्टूबर को मुम्बई के लेखक एवं निदेशक रंजीत कपूर के निर्देशन में नाटक रॉन्ग टर्न का मंचन होगा। समारोह में चौथे दिन 19 अक्टूबर को भोपाल के टीकम जोशी के निर्देशन में पुनश्च कृष्ण नाट्य प्रस्तुति मंचित होगी

समारोह के अंतिम दिन 20 अक्टूबर भोपाल के टीकम जोशी और लेखक  दिनेश लायर के निर्देशन में आदि विक्रमादित्य नाटक का मंचन किया जाएगा।  इन नाटकों में कई प्रतिष्ठित कलाकार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन सभी प्रस्तुतियों में प्रतिदिन दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours