#Narcotics #drive #sagar #Police

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 सागर संभाग में शुक्रवार को करीब दो हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। यह मादक पदार्थ संभाग के सभी जिलों से जब्त किया गया था। लेकिन यह जानकारी जारी करने वाली मीडिया नोट में यह नहीं बताया गया इतनी बड़ी मात्र में जब्त हुए मादक पदार्थ एक मुश्त जब्त हुए है या फिर उसे अलग-अलग समय पर जब्त किया गया और अब उसे एक साथ नष्ट करने की कारवाई की जा रही है 

दमोह जिले की नरसिंहगढ़ माइसेम सीमेन्ट फैक्ट्री में शुक्रवार को सागर संभाग हजारों किलोग्राम मादक पदार्थों के नष्ट करने कार्यवाही हुई। सागर संभाग के विभिन्न थाना क्षेत्र का कुल लगभग 1800 किलोग्राम मादक पदार्थों का नियमानुसार नष्ट किया गया है। 

यह कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, सागर, छतरपुर, दमोह ,पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति में की गयी।

कुल जब्त  मादक पदार्थों में से सबसे बड़ी मात्र जिला छतरपुर के थाना किशनगढ़ से  1615 किलो ग्राम अफीम के पौधों का नष्ट किया गया जबकि सागर जिले एवं दमोह जिले से कुल 185 किलोग्राम  मादक पदार्थों को नष्ट किया गया
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours