CM | MP | EXAM | Coaching |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग योजना "आकांक्षा" की शुरुआत की, जिसमें वे जेईई, नीट, एम्स, क्लेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। 

यह सुविधा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, विदेश में अध्ययन के लिए जनजातीय छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पांच छात्रों को प्रतीक स्वरूप 2-2 लाख रुपये प्रदान किए गए। 

 डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए हर जिले में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी विदेश में पढ़ सकें। उन्होंने गरीब और जनजातीय वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। 

इस अवसर पर खण्डवा जिले के हरसूद और खालवा क्षेत्र की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा भी शुरू की गई। मुख्यमंत्री ने लंदन में अध्ययन के लिए छात्र आशाराम पालवी को 35 लाख रुपये की छात्रवृत्ति और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। समारोह में केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री और प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री भी उपस्थित थे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours