City Bus Transport | Collector |
Sagar Watch News/ सागर शहर में सिटी बसों का संचालन बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
25 किमी की परिधि में बसों का संचालन शुरू होगा और आम जनता की सुविधा के लिए इन्हें जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बस ऑपरेटरों को निर्धारित मार्गों और समय के अनुसार संचालन करने के निर्देश दिए गए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
सागर क्षेत्रीय परिवहन विभाग को मार्ग सूत्रीकरण के प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मकरोनिया चौराहे और कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश जारी हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours