Workshop | Students | oath |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में  "नो एब्यूज डे" मनाया गया जिसमें  विद्यार्थियों ने  वैचारिक स्वच्छता सर्वेक्षण प्रपत्र भरे और  माँ-बहन -बेटियों की गाली नहीं देने की शपथ ली। 

डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग में विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति, एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ़ इंडिया महिला विंग तथा वी क्लब सागर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न तथा “वैचारिक स्वच्छता अभियान" मां बहन बेटी की गलियां बंद होना चाहिए, पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इसी सिलसिले में  विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य एवं वैचारिक स्वच्छता अभियान की संस्थापक डॉ वंदना गुप्ता ने 17 सितंबर "नो एब्यूज डे" को (गाली नहीं  दिवस )जनजागृति संकल्प दिवस पर विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी “माँ बहन बेटी की गालियाँ” न देने की शपथ दिलाई।  साथ ही इस जन जागृति को सोशल मीडिया द्वारा  एक से दूसरे  तक श्रंखला   की भांति आगे बढ़ाने का विद्यार्थियों से आग्रह किया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours