| Sagar | Cm Helpline |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने अनसुनी शिकायतों के संबंध में अधिकारियों की असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में नोटिस दिये हैं। 

उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में एल वन स्तर के अधिकारी जिन्होंने शिकायतों को सुना नहीं, उन पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सभी समय पर शिकायतों को अटेंड करें तथा शीघ्रता से संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी टीएल के प्रकरणों को समय से निराकृत करें तथा संबंधित की पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें।

उन्होंने मुस्कान अभियान के अंतर्गत निर्देश के बावजूद कार्यक्रम आयोजित न करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के अधिकारी के टीएल बैठक में अनुपस्थिति पर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस  जारी किया गया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखें। अनावश्यक सामग्री को राइट ऑफ करें, कार्यालय में पुताई कराएं तथा प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था करें।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours