#BundelkhandHackathon #sagar #cm #MP #RegionalIndustrialconclave
Sagar Watch News/ क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन के अंतर्गत, बुंदेलखंड हैकथॉन का आयोजन 26 सितम्बर को किया गया| जिसमे देश भर से 60 नव-उद्यम (Start-Up) ने बुंदेलखंड की समस्याओ के लिए अपने अपने नवाचार को साझा किया|
बुंदेलखंड हैकथॉन देश भर से 600 से अधिक पंजीयन प्राप्त किये गए जो की उन समस्याओ के लिए थे जो बुंदेलखंड की अवाम एवं उद्योगपतियों द्वारा साझा किये गए|
बुंदेलखंड हैकथॉन का आयोजन मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Industrial Development Corporation)द्वारा किया गया|
बुंदेलखंड हैकथॉन का मुख्य उद्देश्य, बुंदेलखंड अंचल की समस्याओं के समाधान नवाचारों के जरिये हासिल करना करना और बुंदेलखंड को नवाचार एवं उद्यमिता की मुख्य धारा में जोड़ना है| इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नव-उद्यम (Start-Up) के समाधान को परखने एवं गहराई से जानने के लिए देश के विभिन्न शहरों से नव-उद्यम (Start-Up) जगत की हस्तियां ने शिरकत की| उन्होंने नवाचार और नव-उद्यमियों से चर्चा कर उनकी योजनाओं को समझा|
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को उनके नवाचारों पर विशेषज्ञों द्वारा अंक दिए गए जिससे शीर्ष तीन नवाचारों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा
जिसमे प्रथम पुरुस्कार 150000 ,द्वितीय पुरस्कार 100000 एवं तृतीय पुरस्कार 100000 सुनिश्ति किया गया है साथ ही बेस्ट वुमन स्टार्टअप को भी 50000 की राशि द्वारा सम्मानित किया जायेगा |
बुंदेलखंड हैकथॉन में सतना से एक नव-उद्यमी ने रोजमर्रा के उपयोग की सामग्री को बांस से बनाने का नवाचार पेश किया | उन्होंने बताया की वे बांस की लकड़ी से प्याले,कलम, दांतों का ब्रुश,कापियां आदि बनाते हैं जो किफायती और पर्यावरण मित्र होते हैं |
वहीँ दूसरे नव-उद्यमी (start-UP) के संचालक ने बताया की उनके द्वारा बनाया गया उपकरण अस्पतालों के काम का है | यह उपकरण अस्पतालों में भर्ती मरीज को उपचार के दौरान लगाई जाने वाली बोतल को ख़त्म होने से पहले ही मोबाइल पर सन्देश भेज कर सम्बन्धित चिकित्सक या नर्स को बोतल ख़त्म होने की सूचना भेज देता है | इतना ही नहीं तय समय के भीतर जवाब नहीं मिलने पर उपकरण खुद ही बोतल से आपूर्ति ख़त्म होने से पहले ही बंद कर देता है| इससे मरीज की जान को खतरा नहीं हो पाता है|
Post A Comment:
0 comments so far,add yours