Counselling | Sagar | Teacher | In Excess |
जिले की स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में पदस्थ करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उनकी पदस्थापना हेतु 28 अगस्त को काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। लोक जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई अतिशेष शिक्षकों की सूची एवं खाली विद्यालयों में शिक्षकों की पद स्थापना की सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
इस सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन ने बताया कि जारी सूची अनुसार यदि संबंधित लोक सेवक अतिशेष के संबंध में किसी प्रकार की दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो जरूरी दस्तावेज संकुल प्राचार्य से प्रमाणित करवा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 27 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक जमा करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे उनको प्रशासनिक स्तर पर जिले की किसी भी अन्य शाला में पदस्थ किया जायगा।
मप्र सरकार के खाद्य मंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सागर केन्द्रीय जेल में गौपूजा की, मां के नाम पौधरोपण किया। इसके अलावा केन्द्रीय जेल में ही स्थापित विद्यासागर हथकरधा केन्द्र पहुंचे जहां कार्य कर रहे बंदियों से चर्चा की तथा उनके बनाए उत्पादों की सराहना की।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त विद्यालयों में आज जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास, श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसके तहत सभी विद्यालयों में जन्माष्टमी मनाने की निर्देश दिए गए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी जिले के समस्त विद्यालयों में मनाई गई। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए विशेष तौर पर अनेक विद्यालयों में मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours