Sagar dreams | Sagar |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
"सागर ड्रीम्स" श्रृंखला का चतुर्थ कार्यक्रम " के लिए पंजीयन  23 अगस्त तक होंगे । जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा गायन में रूचि रखने वाले नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "सागर ड्रीम्स" प्लेटफार्म बनाया गया है

इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा है। सागर ड्रीम्स के तहत इस श्रृंखला का चतुर्थ कार्यक्रम गुलजार के गीतो पर आधारित " दिल ढूँढता है फिर वही फुरसत के रात दिन....." भोपाल रोड स्थित एक निजी होटल  से आयोजित किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार गुलजार की प्रस्तुतियों दी जायेगी। "सागर ड्रीम्स" श्रृंखला का चतुर्थ कार्यक्रम " दिल ढूँढता है फिर वही फुरसत के रात दिन....." में उम्र 06-14, 15-30 एवं 31 वर्ष से अधिक" किसी भी एक श्रेणी में प्रतिभागी प्रस्तुती दे सकेगे। 

इच्छुक प्रतिभागी 23 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेगें। प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग दिनांक 23 अगस्त को प्रातः 12 बजे  से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218, 2019 एवं 220 मे की जावेगी। प्रत्येक श्रेणी में से चयनित 05 से 06 प्रतिभागियो को 28 अगस्त को भोपाल रोड स्थित  एक निजी होटल  में गुलजार के गीतो पर प्रस्तुती देने का अवसर मिलेगा ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours