News In Short | Nagar Nigam | Sagar |

Sagar Watch News

सफाई दरोगा अजय महरोलिया निलंबित

नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान काकागंज शराब दुकान के बाजू में डिस्पोजल गिलास और बड़ी मात्रा में खाली पाऊच पाये जाने तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर वार्ड के सफाई को निलंबित किया गया है

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने तथा शराब दुकान पर चालानी कार्यवाही करने हेतु जोन प्रभारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान काकागंज वार्ड स्थित ट्रैफिक पार्क और मुख्य सड़क किनारे कचरा पाए जाने पर संबंधित जोन प्रभारी को फटकार लगाई


पेवर ब्लाक चोर पकड़ा गया 
स्मार्ट सिटी के काम के स्थल से पेवर ब्लॉग चोरी का एक मामला सामने आया हैजिसमें एफआईआर होने पर पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए 30 जुलाई बुधवार को चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त अभिषेक विलाटिया लक्ष्मीपुरा वार्ड सहित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15-एसी 5472 जिसके मालिक पुरुषोत्तम अहिरवार विश्वासी स्कूल के पास छोटा करीला से जप्ती कर थाना गोपालगंज में रखा गया है तथा राशि 45 हजार रुपए के माल की जप्ती अभिषेक तिवारी एवं पवन कुर्मी से की गई है।

निगम आयुक्त ने शासकीय संपत्ति एवं जन सुविधाओं के कराए गए कार्यों को क्षति पहुंचा ने वाले तत्वों को  नगर विकास  में  बाधक बताते हुए नागरिकों ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूचना देने की अपील की है। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours