Coaching | Basement | Sagar |
Sagar Watch News/ राजधानी दिल्ली में भूतल में पानी भरने से एक कोचिंग सेण्टर में हुए हादसे की धमक मध्य प्रदेश में भी सुनायी देने लगी है। अक्सर हादसों से चौकन्ना होने वाला प्रशासन एक बार फिर सजग मुद्रा में आ गया है।
जिले में बेसमेंट कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि का संचालन की जांच के लिए जांच दल गठित
सागर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजन नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने 3 व्यक्तियों के डूबने से मौत होने की घटना घटित हुई थी।
सागर जिले के सागर नगर एवं अन्य नगरों में भी बेसमेंट कोचिंग, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग सेंटर आदि का संचालन शुरू किया जाना संभावित हैं ।
अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय के आदेश अनुसार बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी एवं ट्रेनिंग सेंटर की जांच के लिए 2 जांच दल किए गए हैं।
जिसमें थाना गोपालगंज, सिविल लाइन, मोतीनगर, कोतवाली क्षेत्र के लिए दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग एवं अन्य सदस्य नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया, सागर नगर तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, सिविल लाइन, गोपालगंज, मोतीनगर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका निगम की उपयंत्री है।
थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के लिए द्वितीय जांच दल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी संदीप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमती नीलम चौधरी अन्य सदस्य अपर तहसीलदार मकरोनिया सुश्री रितु राय, थाना क्षेत्र कैंट, मकरोनिया, बहेरिया के थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं नगर पालिका परिषद मकरोनिया उपयंत्री होंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours