कमलनाथ, kamalnath, ज्योतिरादित्य सिंधिया, Jyotiraditya Scindia
SAGAR WATCH/ बुन्देलखंड में चुनाव प्रचार गति पकड़ता दिखने लगा है। प्रदेश की दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की क्षेत्र में दौरे लगना शुरू हो गए हैं। दो नवम्बर को सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता कमल नाथ की सभाएं आयोजित हुईं।
दोनों ही नेताओं ने अपने अपने संबोधन में एक दूसरे की पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगाई । एक और जहां सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वय कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें छोटे और बड़े भाई की संज्ञा देते हुये कहा कि कांग्रेस की पंद्रह महीने की सरकार में दोनों भाइयों ने मिलकर प्रशासनिक मुख्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था और नए उद्योग तो नहीं ला पाए लेकिन तबादलों को ही उद्योग बना कर भ्रष्टाचार किया ।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने खुरई में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने शिवराज सरकार पर तंज कसा की अगर इनकी पचास फीसदी कमीशन वाली सरकार नहीं होती तो बुंदेलखंड का भला हो जाता ।
कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार का हिसाब लिया जायेगा । उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार आने पर मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम बनाई जाएगी ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours