MP GOVT, Tender
------------------------------------
सागर 07 सितंबर 2023
➹नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बताया है कि नगरीय निकायों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय-सीमा में कराने के उद्देश्य से निविदा अवधि में कमी की गई है। अब मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, विशेष निधि एवं अन्य राज्य प्रवर्तित योजनाओं में स्वीकृत सड़कों तथा अधोसंरचना विकास कार्यों में 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य की निविदाओं के लिये प्रथम आमंत्रण में 10 दिन तथा द्वितीय आमंत्रण में 7 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। यह छूट 15 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई निविदाओं पर प्रभावशील रहेगी। पूर्व में यह अवधि क्रमश: 30 दिवस तथा 15 दिवस थी।
मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि सभी 413 नगरीय निकायों में सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिये अन्य मदों के अतिरिक्त कायाकल्प योजना के प्रथम चरण में 350 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वितीय चरण में स्वीकृत 800 करोड़ रूपये में से 470 करोड़ रूपये की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये नगरीय स्टेट क्वालिटि मॉनिटर्स नियुक्त किये गये हैं। गुणवत्ता नियंत्रण के उद्देश्य से गोपनीयता के लिये सेंपल की बार-कोडिंग कर रेंडम लेब का चयन कर टेस्टिंग की जायेगी।
--------------------
Post A Comment:
0 comments so far,add yours