News In Short-31 Jan-22- नागरिक शौचालयों के संबंध में अपना फीड बैक दें-निगम आयुक्त
News In Short : ख़बरें संक्षेप में
सागर वॉच : 31 जनवरी 2022
↺ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम के समस्त स्मार्ट शौचालय एवं सी.टी.पी.टी शौचालय में क्यू आर कोड लगाये गये है ताकि इन शौचालयों का उपयोग करने वाले नागरिक उस शौचालय के संबंध में अपना फीड बैक दें सकें
↺ नगर निगम आयुक्त ने शौचालय एवं राजघाट चौराहा के निरीक्षण उपरान्त बताया कि इसके लिये नागरिक को अपने स्मार्ट मोबाईल से कोड स्केन करना होगा स्केन होते ही वह एप खुल जायेगा जहॉ शौचालय में कोई कमी है तो वह फीडबैक दें सकते है। इसके अलावा शौचालयों में एक फीडबैक मशीन भी लगी है जिसमें हरा और लाल कलर का बटन है जिसके माध्यम से नागरिकगण अपना फीडबैक दें सकते है।
↺ इसी सिलसिले में नगर निगम आयुक्त ने तिली वार्ड स्थित राजघाट चौराहा का अवलोकन किया और चौराहे की चहारदीवारी की रंगाई पुताई कराने ,चौराहे के अंदर लगी झाड़ियों को साफ कर वहॉ पर फब्बारा लगाने के निर्देश दिये। साथ ही चौराहे से बाघराज वार्ड की ओर जाने वाले रोड के किनारे रोड पर अवैध रूप से लगे टीनशेड को हटाने तथा कई दिनों से सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाकर वहॉ सफाई कराने को कहा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours