News-In-Short-कोविड-संक्रमित-परीक्षार्थियों-के-लिये-होगा-पृथक-परीक्षा-केन्द्र

 News-In-Short-कोविड-संक्रमित-परीक्षार्थियों-के-लिये-होगा-पृथक-परीक्षा-केन्द्र


सागर 17 जुलाई 2021


कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिये पृथक परीक्षा केन्द्र

मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिये कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिये पृथक से परीक्षा केन्द्र कमांक 39/29 सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल रमझिरिया तहसील रोड शिवाजी वार्ड सागर स्थापित किया गया है । 

समस्त कोविड संक्रमित अभ्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे कोविड संक्रमित होने की सूचना दिनांक 18 जुलाई से परीक्षा तिथि के पूर्व कोविड कट्रोल रूम फोन नं . 07582-292799 ( प्रभारी श्री एम.के. सिरोठिया मोबाइल नं . 7415276011 ) पर आवश्यक रूप से दे ताकि उनकी बैठक व्यवस्था विशेष कोविड आरक्षित कक्ष में की जा सके ।


सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग प्रशिक्षण 

जिला चिकित्सालय सागर में कॉमन कैंसर प्रोग्राम के तहत सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बोद्ध ने बताया गया कि सरकार के दिशनिर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त सभी सीएच, सीएचसी, पीएचसी के एमओ, एएमओ पर ३०-६५ साल की सभी महिलाओं को हर 5 साल में अपनी कैंसर की जांच करवानी चाहिए।  विशेषज्ञों के अनुसार यदि समय रहते कैंसर की जांच करवा ली जाए तो भविष्य में ना केवल कैंसर से आने वाली परेशानियां कम की जा सकती है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours