Sagar Watch News/ प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत सागर को मिलने वाली 32 सिटी बसों के आने से शहर कि सार्वजनिक परिवहन सेवा और बेहतर हो सकेगी ये जानकारी जिला कलेक्टर ने सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई बैठक में दी
बैठक में उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए वर्तमान में 24 सिटी बसें शहर के 4 अलग-अलग रुट पर संचालित हैं। इनका रुट और नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही की ओर आकर्षित होंगे और कम से कम किराये में यात्री अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकेंगे।
सार्वजनिक परिवहन की इन सुविधाओं से शहर के नागरिकों का वाहन किराया खर्च कम होगा और प्रदूषण कम होने से पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की न्यू आरटीओ के पास निर्माणाधीन सिटी बस डिपो के साथ-साथ नवनिर्मित बस स्टेण्ड पर भी ई-चार्जिंग पॉइंट का प्रावधान करें ताकि अन्य शहरों से आने वाली प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें भी निर्धारित भुकतान कर बसों को चार्ज कर सकें और यात्रियों को सागर में इंट्रा और इंटरसिटी दोनों प्रकार की बसों के रूप में आधुनिक ई-बस सेवा का लाभ मिले।
महापौर संगीता तिवारी ने कहा की सागर के नागरिकों को उत्कृष्ट सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर सिटी बसों के नये रूट निर्धारित कराने और सिटी बस डिपो को समय पर तैयार कराने का प्रयास किया जा रहा है। शहर और शहर से जुड़े लगभग 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र के निवासियों को सिटी बसों का लाभ मिले।
जिससे उनका किराया खर्चा कम होगा और बेहतर कनेक्टिविटी से स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले विद्यार्थी, हॉस्पिटलों तक आने वाले मरीज, किसान, व्यापारी आदि सभी वर्ग के लोग किफायती किराया देकर समय पर सुविधा से आ-जा सकेंगे।
उन्होंने कहा की नये बस स्टेण्डों से बसों का पुनः संचालन होने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा की शहर में संचालित सिटी बसों का विभिन्न स्टॉपेज पर पहुंचने और यात्रियों को चढ़ाने-उतारने हेतु समय को निर्धारित किया जायेगा।
निश्चित समय और सिटी बसों की विभिन्न स्टॉप पर उपलब्धता से यात्री आसानी से सफर हेतु बसों का चुनाव कर सकेंगे और नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। सिटी बसों के नीयमित समय पर संचालन से नागरिकों के समय की बचत होगी।