Sagar Watch News/ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्देशक को सागर संभाग के आयुक्त ने पत्र लिख कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के गड्ढे न भरवाने एवं सुधार कार्य न करवाये जाने की शिकायत की है। उन्होंने सख्त लहजे में लिखा है कि यह बेहद दुखद और विचारणीय है कि बार-बार फ़ोन पर शिकायत करने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है
उन्होंने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 अंतर्गत सागर जिले में लगभग 150 कि मी. का भाग आता है, जो मालथौन टोल बूथ एवं तीतरपानी टोलबूथ के मध्य में है।
विगत एक वर्ष में भ्रमण के दौरान इस मार्ग से निकलने पर इस मार्ग की दुर्दशा के संबंध में मेरे द्वारा परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग जिला सागर को अवगत कराया जाकर इसके सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
इस मार्ग की खराब स्थिति के संबंध में आपसे भी दूरभाष पर चर्चा की जाकर इसके सुधार की अपेक्षा की गई। अत्यन्त दुखद एवं विचारणीय स्थिति है कि मेरे द्वारा बार बार अनुरोध किये जाने के पश्चात भी उक्त मार्ग यथास्थिति में है तथा इसमें कोई भी सुधार कार्य नहीं कराया गया, परिणामतः कई बार दुर्घटनाये भी हुई है।
वर्तमान में बारिश का मौसम है तथा बारिश के कारण मार्ग के गड्ढे वाहन चालकों को दिखाई न देने के कारण दुर्घटनाएं संभाव्य है। कतिपय दुर्घटना के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित होती है, जिससे प्रशासन को अप्रिय स्थिति का सामना करना होता है।
उपरोक्त के दृष्टिगत संभागायुक्त डा. रावत ने यह अपेक्षा है कि इस मार्ग के तत्काल आवश्यक सुधार कार्य हेतु आप स्वयं रूचि लेकर अपेक्षित कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।
विगत दिनों कलेक्टर संदीप जी. आर. ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की गड्ढे भरवा कर मरम्मत करने के लिए परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण जिला-सागर को पत्र देकर अवगत कराया है।