- लोकअदालत में बकाया कर अधिभार पर मिलेगी पूरी छूट
- -------------------------------------
- प्रशिक्षण में सीखा पुलिस फरियादों से कैसा व्यवहार करें
मप्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी लागू हो गयी है। इससे उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ता अब बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार परकिसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं। यह सुविधा देश के अन्य प्रदेशों में भी मिलेगी।
मप्र के खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री के मुताबिक पीओएस मशीन खराब होने अथवा दुकान बंद होने पर हितग्राही किसी अन्य दुकान से राशन ले सकते हैं। निवास स्थान परिवर्तन होने पर भी दुकान परिवर्तन कराने की जरूरत नहीं है। इससे उचित मूल्य दुकानदारों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से सेवाओं सें सुधार होगा। साथ ही दुकान समय पर नहीं खोलने या राशन वितरण में अनियमितता करने वाले दुकानदार खुद ही इस व्यवस्था से बाहर हो जायेंगे।
-------------
नगर निगम आयुक्त ने 14 सितंबर को आयोजित लोक अदालत में संपत्तिकर और जलकर के बकाया पर अधिभार (सरचार्ज) में विशेष छूट की घोषणा की है। यह छूट एक दिन के लिए ही उपलब्ध होगी। छोटे करदाताओं के लिए 50,000 रुपये तक के बकाया कर पर 100% छूट दी जाएगी, जबकि 50,000 से अधिक और 1 लाख तक के मामलों में 50% छूट मिलेगी। जलकर और उपभोक्ता प्रभार के मामलों में भी इसी प्रकार की छूट दी जाएगी। निगमायुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं और अपने बकाया कर समय पर जमा करें।
-----------------
भोपाल पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला में 15 दिवसीय इंडक्शन कोर्स का समापन हुआ, जिसमें सागर संभाग के 38 सहायक उप निरीक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने प्रशिक्षुओं को पुलिस और जनता के बीच संवेदनशील और सौम्य व्यवहार की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने फरियादियों और विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराधों पर त्वरित और गंभीर कार्रवाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
------------------
रामसरोज समूह के तीर्थ दर्शन संकल्प के तहत, 14 सितंबर को सागर स्थित एक निजी होटल में गयाजी यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को टिकट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्मोश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित लवलेश जी महाराज, पंडित विपिन बिहारी जी और अन्य प्रमुख संत उपस्थित रहेंगे। समूह के सदस्य ने बताया कि यह यात्रा विशेष रूप से पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों के तर्पण के लिए है। यह पहल उनके माता-पिता की स्मृति में जरूरतमंदों को तीर्थ यात्रा पर भेजने के संकल्प का हिस्सा है।