Sagar Watch News/ जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। सूचना मिलते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि बीना में एक निजी अस्पताल से स्वाइन फ्लू होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को संक्रमण की रोकथाम हेतु सर्वे कार्य करने के निर्देश दिये।
बीना एवं ग्राम रामछापरी मालथौन में सघन सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि स्वाइन फ्लू (एच-1एन-1) एक संक्रमण है जो एक प्रकार के फ्लू (इन्फ्लूएंजा) वायरस के कारण होता हैं। स्वाइन फ्लू मनुष्यों में होने वाला श्वसन संक्रमण हैं ।
स्वाइन फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। वायरस के संपर्क में आने के तीन से पांच दिन बाद लक्षण शुरू हो सकते हैं जैसे बुखार, ठंड लगना, खाँसी, गला खराब होना, शरीर या मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, थकान, बच्चों व शिशु में सांस लेने में तकलीफ, जागने में परेशानी, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ न पीना, दाने के साथ बुखार, आदि ।
स्वाइन फ्लू से बचाव
छींकते या खांसते समय अपने नाक और मुंह को कपड़े से ढकें, मास्क पहने, अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंख, नाक, गुंह को न छुएं, बीमार लोगों से दूर रहें, गले न लगे, दरवाज, रैलिंग आदि को न छुयें, सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान एवं थूकें न, यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें कप, स्ट्रे और बर्तन जैसी निजी वस्तुएं साझा न करें, तरल पदार्थ ज्यादा न पीयें।