Articles by "Election Updates 2024"
Election Updates 2024 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Sagar Watch News

सागर 04 जून 2024/

सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेडे़ के रूप  में नया सांसद मिला है। सागर लोकसभा सीट के लिए आज हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला “गुड्डू राजा“ को 4,71,222 मतों से पराजित किया।

  सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हुआ। विभिन्न राउंड की मतगणना के बाद एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा को 928 मत, भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े़ को 7,87,979 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा” को 3,16,757, मत, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया को 1,624 मत, श्री रामभजन बंसल समता पार्टी को 3,153 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश बंसल को 1,151 मत,  बहुजन समाज पार्टी के श्री भगवती प्रसाद जाटव को 16,636 मत, निर्दलीय श्री तोषमनी पंथी को 1,299 मत, निर्दलीय श्री राजकुमार अहिरवार को 917 मत, निर्दलीय श्री संग्राम सिंह यादव को 2,824 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की सुश्री लक्ष्मी कुशवाहा को 952 मत, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी को 2,888 मत तथा महानवादी पार्टी के श्री भीकम सिंह कुशवाहा को 5,784 मत प्राप्त हुए। सागर संसदीय क्षेत्र के 7,657 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था। मतगणना में ईवीएम में दर्ज कुल 11,42,892 वैध मतों की गणना की गई। गणना में डाक मतपत्र भी शामिल है।

मतगणना स्थल पर आज सुबह सर्वप्रथम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारी, उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टी के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम खोले गए। तत्पश्चात पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीनों को मतगणना कक्षों में ले जाया गया। सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना शुरू की गई। उसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू की गई। 

  • ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले 3,088  डाक मतपत्रों की गणना की गई। जिनमें 
  • भाजपा की लता वानखेंडे को 1819, 
  • चन्द्रभूषण सिंह गूडडू राजा को 668, 
  • भगवती प्रसाद जाटव को 44, 
  • भीकम सिंह कुशवाहा को 6, 
  • रामभजन बंसल को 4, 
  • डा. रामअवतार शर्मा 4, 
  • लक्ष्मी कुशवाहा को 5, 
  • सुरेश बंसल को 4, 
  • राजकुमार अहिरवार 3, 
  • तोषमनी पंथी को 6, 
  • धमेन्द्र बनपुरिया को 3, 
  • मोहम्मद आरिफ मकरानी को 0, 
  • संग्राम सिंह यादव को 5 तथा 
  • नोटा को 16 डाकमत प्राप्त हुए। 

कुल 471 डाक मत पत्र विधि मान्य न होने से निरस्त किये गये।

मतगणना स्थल पर 1600 से भी अधिक अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा मतगणना के संपूर्ण कार्य को संपादित किया गया। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण रूप से मतगणना संपन्न हुई।

सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं और विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल हैं। जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं। 

इन तीनों विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग भी सागर जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां की गई थीं।

बता दें कि कि सागर जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं दमोह संसदीय क्षेत्र के सागर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सागर के शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भूतल सहित तीन तलों पर की गई। 

जबकि कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना विदिशा के मतगणना स्थल पर की गई। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सभी को आवश्यक प्रवेश पत्र एवं जांच के किसी ही प्रवेश दिया गया।  

इसी प्रकार मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी- कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट के लिये भी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, इलेक्ट्रानिक घड़ी, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक फोर व्हीलर की चाबी सहित अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहीं। मतगणना के लिये प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई थीं। 

जहां अलग-अलग चक्र के हिसाब से मतगणना की गई। सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होने के उपरांत अंतिम परिणाम घोषित किया गया। इसी प्रकार सागर जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्र जो दमोह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आते है। उनमें देवरी, रहली, बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये  मतगणना की गई। जिनके परिणाम दमोह जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए।

रिटर्निंग अधिकारी श्री आर्य ने दिया प्रमाण पत्र

सागर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मतगणना के संपन्न होने तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद  भारतीय जनता पार्टी की  विजयी प्रत्याशी डॉ .लता वानखेड़े को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक सर्वश्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, श्रीमती निर्मला सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निवृतमान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण प्रसाद कबीर पंथी, पूर्व विधायक श्री अरूणोदय चौबे एवं श्रीमती पारूल साहू व विनोद कबीर पंथी तथा श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय से राहुल भैया गुरुवार 2 मई को  सुबह 11:00 बजे सुरखी विधानसभा क्षेत्र की राहतगढ़ में विशाल जंगी आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व विधायक कुणाल चौधरी तथा कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे प्रदेश के तीनों दिग्गज नेता गुरुवार 2 मई को सुबह 10:30 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ पहुचेंगे। 

यहां आकर वे चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला को भारी बहुमत से जिताने के साथ ही केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार स्थापित करने की अपील क्षेत्र की जनता से करेंगे। 

जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया समेत सभी नेताओं के भव्य स्वागत तथा आम सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाने की अपील की है।


पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री  दो दिवसीय प्रवास  आज  सागर आयेंगे


Sagar Watch News

Sagar Watch News/
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और जबलपुर से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया कल बुधवार 01 मई को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आयेंगे। वे सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे गुरुवार 02 मई को राहतगढ़ में आयोजित चुनावी आमसभा में भी हिस्सा लेंगे।

जबलपुर के तेजतर्रार विधायक लखन घनघोरिया बुधवार की शाम सड़क मार्ग से सागर पहुंचेंगे। यहां आकर वे लोकसभा चुनाव की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

विधायक लखन घनघोरिया शुक्रवार को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सागर से राहतगढ़ रवाना होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की मौजूदगी में सुबह 11 बजे से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में यहां आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लेकर वापिस सागर आयेंगे।



Sagar Watch News

सागर, 25 अप्रैल 2024/ 
दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराने में 5000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता पूर्ण करेंगे। 

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीएपीएफ के जवान भी क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र-7 का निर्वाचन किया जाना है। जिसके अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें। 

श्री आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 191 सामान्य तथा 43 मतदान केंद्र महिला-पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मतदान करने के लिए बनाए गए हैं।

 8 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 23 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 192 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर 114738 पुरुष मतदाता जबकि 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र, एक वल्नरेबल मतदान केंद्र, 211 सामान्य मतदान केंद्र और 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 7 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 225 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 

जबकि पांच मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं 32 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया की रहली के 300 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 28112 पुरुष, 116412 महिलाएवं दो अन्य कुल 244526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष 117517 महिला एवं दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

उन्होंने बताया कि 291 मतदान केन्द्रों में सी 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र व दो वलनरेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 227 सामान्य मतदान केंद्र, 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

सात मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं 35 मतदान केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

Sagar Watch News

सागर वाच समाचार /
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर मुस्लिम जातियों को एक ही श्रेणी में रखकर कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित आरक्षण को कम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चुनावी रैली में उन्होंने विपक्षी दल कोओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए मौजूदा लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीट जीतने की जरूरत है।

सागर लोकसभा सीट से भाजपा ने लता वानखेड़े को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से गुड्डू राजा बुंदेला उम्मीदवार हैं। इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

मोदी ने कहा, अतीत में, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया, जिसकी भारत का संविधान अनुमति नहीं देता है और 2009 और 2014 के अपने घोषणापत्रों में भी इसका वादा किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर कांग्रेस ने सभी मुस्लिम जातियों को ओबीसी के साथ रखकर पिछले दरवाजे से कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है। ऐसा करके उसने ओबीसी समुदाय से आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा छीन लिया है। कांग्रेस इस खतरनाक खेल में शामिल हो गई है जो आपकी (आने वाली) पीढ़ियों को नष्ट कर देगी। वह ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है।

कांग्रेस ने आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया-पीएम मोदीउन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से गैर कानूनी तरीके से इस तरह का आरक्षण मुहैया कराया और ओबीसी समाज के साथ ‘गुनाह’ किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ इसके लिए मुसलमानों की सभी जातियों को ओबीसी कोटा (आरक्षण) में डाल दिया। ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा छीन लिया और धर्म के आधार पर दूसरों को दे दिया।’’मोदी ने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ी को खत्म कर देगा।

कांग्रेस ओबीसी समुदाय की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना का उल्लंघन किया है और बाबा साहेब का घोर अपमान किया है।’’

उन्होंने कहा, हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहेब आंबेडकर स्वयं धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खतरनाक संकल्प लिया और संकल्प को पूरा करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।’’

उन्होंने विपक्षी दल पर एससी, एसटी और ओबीसी के 15 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करने और इसे धर्म के आधार पर प्रदान करने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, पिछली बार कर्नाटक में कांग्रेस शासन ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया था, लेकिन बाद की भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया। मोदी ने कहा, चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनने का यह खतरनाक खेल खत्म होना चाहिए।

ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल नहीं चलेगा-पीएम मोदीप्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दल संविधान के साथ-साथ भारत की पहचान से नफरत करता है और यही कारण है कि वह सब कुछ कर रहा है जो “देश और इसकी विश्वसनीयता को कमजोर करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये (विपक्षी) सवाल पूछते हैं, 400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं, आप (कांग्रेस) जो ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल, खेल रहे हैं। आपके ये खेल हमेशा के लिए बंद करने, आपके मंसूबे को हमेशा के लिए ताला लगाने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है। मैं स्वयं इस समाज से आया हूं, मैं आपका (जनता) दर्द जानता हूं इसलिए मैं आपको संरक्षण देकर रहूंगा और मैं आपके साथ हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक छिपा हुआ एजेंडा अब सामने आ गया है और दावा किया कि उसने कहा है कि वह सत्ता में आने पर विरासत कर लगाएगी।

मोदी ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि पार्टी देश के सामाजिक मूल्यों और भारतीय समाज की भावनाओं से कितनी कटी हुई है।कांग्रेस का काम जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट-पीएम मोदीउन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारतीय पारिवारिक मूल्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि लोग कठिनाइयों में अपना जीवन व्यतीत करके अपने बच्चों, पोते-पोतियों और अगली पीढ़ियों के लिए संपत्ति बचाते हैं, लेकिन विपक्षी दल पीढ़ियों से अर्जित इन संपत्तियों को लूटना चाहता है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट कांग्रेस का मंत्र है, और वह इन संपत्तियों को अपने वोट बैंक को देना चाहती है।उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया और उस पर भगवान राम को एक काल्पनिक चरित्र बताने का आरोप लगाया।


Sagar Watch News

Sagar watch News/
राजनीतिक दलों को अपने अभ्यर्थियों के आपराधिक मामले-लंबित -या-दोषसिद्धि  बताये गए तरीके से समाचार पत्र और टीवी चैनलों पर एक घोषणा रूप में प्रस्तुत करना होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक मामलों की स्पष्ट सूचना दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराकर जन सामान्य को देना होगी।

राजनैतिक दलों को अपने अभ्यर्थी के रूप में चुने गए आपराधिक मामलों वाले व्यक्ति से संबंधित सूचना तो देना ही  होगी साथ-साथ ही यह भी कारण सहित बताना होगा कि उन्होंने  बिना आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अन्य व्यक्तियों को अभ्यर्थी के रूप में क्यों नहीं चुना  

ऐसा विवरण अभ्यर्थी का चयन किए जाने के 48 घंटों के भीतर या नामनिर्देशन दायर करने की पहली तिथि से पहले कम से कम दो सप्ताह पहले, जो भी पहले हो, समाचार पत्र, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और दल की वेबसाइट पर प्रकाशित करना होगा।

  • आपराधिक मामलों के संबंध में विवरण तीन अवसरों पर प्रकाशित किया जाना है। अभ्यर्थी के विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों का विवरण मोटे अक्षरों में होगा।  
  • समाचार पत्रों में यह मामला कम से कम 12 फ़ॉन्ट आकार में प्रकाशित किया जाए। प्रत्येक मामले के लिए अलग अलग पंक्तियों में अलग अलग विवरण दिए जाने चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष पार्टी के टिकट पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे अपने विरुद्ध लंबित आपराधिक प्रकरणों के बारे में पार्टी को सूचित करना आवश्यक है।


उल्लेखित  अवधि को निम्नलिखित तरीके से तीन खंडों में रखा जाएगा ताकि निर्वाचकों को अभ्यर्थियों के बारे में जानने का पर्याप्त समय मिलेः  

  • प्रथम प्रचार -    अभ्यर्थिता वापसी के प्रथम चार दिवस के भीतर
  • दूसरा प्रचार -     अगले 5 से 8 दिनों के बीच
  • तीसरा प्रचार -   9वें दिन से प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक (मतदान के दिन से पहले दो दिन तक)  

यदि अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि महीने का 10वां दिन है और मतदान महीने के 24वें दिन है तो घोषणा प्रकाशन के लिए पहला खंड महीने के 11वें से 14वें दिन के बीच किया जाएगा, दूसरा और तीसरा क्रमशः महीने के 15वें और 18वें दिन के बीच और 19वें और 22वें दिन के बीच किया जाएगा।  

निर्वाचन व्यय का लेखा दायर करते समय आपराधिक पूर्ववृत्त, यदि कोई हो, संबंधी अनुदेशों का प्रचार करने से संबंधित विवरण विहित प्रारूप (सी-4) में प्रदान किया जाएगा। ऐसे प्रकाशन के तुरंत बाद अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को आपराधिक प्रकरणों सम्बन्धी घोषणा के प्रकाशन के सम्बंध में सूचित करेगा। 

इसके अलावा, वह निर्वाचन के परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय के खाते के साथ प्रारूप सी-4 में मामलों के बारे में घोषणा के प्रकाशन सम्बन्धी एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। लोकसभा और विधानसभाओं के चुनावों की स्तिथि में, यह संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा।

राजनैतिक दलों को  उनके द्वारा चयनित अभ्यर्थी के संबंध में विवरणों का प्रकटन किया जाना बाध्यकारी होगा, भले ही संवीक्षा के दौरान और/या उसके अभ्यर्थन वापस लेने के कारण उसका अभ्यर्थन अस्वीकृत हो जाता है, का भी अनुपालन किया जावेगा ।  

आपराधिक पूर्ववृत्त के प्रकाशन से संबद्ध अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा व्यय किए गए सभी खर्चे निर्वाचन के लिए किए गए व्यय माने जाएंगे।

  • प्ररूप सी1 - अभ्यर्थी के लिए समाचार पत्रों, टीवी में प्रकाशित करने के लिए -  आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा
  • प्ररूप सी2- राजनीतिक दल को वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए। समाचार पत्र, टी.वी
  • प्ररूप सी 4 - आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में अभ्यर्थी  द्वारा रिपोर्ट
  • प्ररूप सी 5 - आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में अभ्यर्थी  द्वारा रिपोर्ट
  • प्ररूप सी 6 - राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के प्रकाशन के संबंध में वक्तव्य

Sagar Watch News
Sagar Watch News/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित किया गया था। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों को अंतिम अवसर देते हुए पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि अकारण पुनः अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही  की जाएगी। 

अतः  ऐसे लोकसेवक जो प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है उन्हे 15 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्याल
य सागर में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक उपस्थित रहना होगा। 

संबंधित लोकसेवकों को प्रशिक्षण की सूचना की तामीली कराकर पावती तत्काल स्थानीय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सभी लोक सेवक एवं अन्य कारणों से प्रशिक्षण में अनुपस्थित लोक सेवक 15 अप्रैल को आयोजित होने वाली पुणे प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी लोक सेवक प्रशिक्षण में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Sagar Watch News

Sagar Watch News
लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जारी  नाम निर्देशन की प्रक्रिया में टीकमगढ़  संसदीय क्षेत्र में  संवीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र  में  पांच अभ्यर्थियों के व दमोह लोकसभा क्षेत्र में दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र ख़ारिज हो गए हैं। इस प्रकार संभाग के तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल नौ  अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र तकनीकी खामियों के चलते निरस्त किये गए हैं 

अधिकृत जानकारी के मुताबिक अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ अभ्यर्थियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये तथा 8 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये। 

संवीक्षा प्रक्रिया में  

  • बहुजन समाज पार्टी  के अभ्यर्थी अहिरवार दल्लूराम, 
  • इंडियन नेशनल कांग्रेस अभ्यर्थी खुमान उर्फ पंकज अहिवार, 
  • भारतीय जनता पार्टी अभ्यर्थी डॉ वीरेन्द्र कुमार, 
  • राष्ट्रीय समाज पक्ष अभ्यर्थी अहिरवार पंकज, 
  • आदर्श न्याय रक्षक पार्टी अभ्यर्थी एनआर प्रजापति, 
  • निर्दलीय अभ्यर्थी पंकज अहिरवार, 
  • बाबूलाल खंगार, 
  • सरजू प्रसाद का नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किया गया। 

गौरतलब है कि नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़(अजा) के लिये 26 अप्रैल को मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून को होगी।

 खजुराहो संसदीय क्षेत्र 

लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द हो जाने के बाद खजुराहो संसदीय क्षेत्र से अब 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी सोमवार, 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।      

पन्ना जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का काम खत्म हो जाने के बाद चुनावी मैदान में शेष रह गये अभ्यर्थियों में 

  • भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा एवं 
  • बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी कमलेश कुमार शामिल है, 
  • जबकि 12 निर्दलीय अभ्यर्थी 
  • मोहम्मद इमरान, 
  • कपिल गुप्ता भारतीय, 
  • केशकली, गिरन सिंह, 
  • नंदकिशोर, 
  • पंकज मौर्य (कुशवाहा), 
  • पन्ना लाल त्रिपाठी एड., 
  • फिरोज खां, 
  • बिटइया अहिरवार, 
  • आर.बी. प्रजापति (राजा भइया) पूर्व आईएएस 
  • लक्ष्मण सिंह 
  • पेंटर सुन्लोमान सिंह लोधी  

 शेष रह गए हैं। 
लोकसभा निर्वाचन हेतु स्क्रूटनी पश्चात 16 अभ्यर्थी शेष


दमोह संसदीय क्षेत्र 

दमोह संसदीय क्षेत्र की स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान 02 नामनिर्देशन पत्र-भगवानदास प्रजापति एवं डालचंद के खारिज किये गये। अब 16 अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु शेष रह गये हैं। नाम वापिसी के लिये 08 अप्रैल की तिथि निर्धारित है। 

स्क्रूटनी पश्चात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंजीनियर गोवर्धन राज बहुजन समाज पार्टी, तरबर सिंह लोधी (बन्टू भैया) इंडियन नेशनल कांग्रेस, राहुल सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं। 

रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में 

  • मनु सिंह मरावी भारत आदिवासी पार्टी, 
  • राजेश सिंह सोयाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, 
  • भैया विजय पटेल (कुर्मी) तिरगढ़ वाले भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, 
  • अमित दुबे राम जी निर्दलीय, तरवर सिंह लोधी निर्दलीय, 
  • दुर्गा मौसी निर्दलीय, 
  • नीलेश सोनी निर्दलीय, 
  • नंदन कुमार अहिरवाल निर्दलीय, 
  • राकेश कुमार अहिरवार निर्दलीय, 
  • रामभजन बंशल लुड़यारा निर्दलीय, 
  • राहुल भैया निर्दलीय, 
  • राहुल भैया निर्दलीय एवं 
  • वेदराम कुर्मी निर्दलीय शामिल हैं।


Sagar Watch

Sagar Watch News/ 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि इस दौरान अखबार और टीबी चैनलों में विज्ञापनों और पेड न्यूज की मॉनिटरिंग करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जायेगी। 

प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर प्रचार का खर्च भी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा। अभी तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा अखबार में प्रकाशित कराए जाने वाले समाचार, विज्ञापन और अलग-अलग चैनल पर दिखाए जाने वाले विजुअल पर ही नजर रखी जाती थी। 

बदलते समय के साथ अब इस बार के लोकसभा निर्वाचन में सोशल मीडिया की पोस्ट को भी प्रचार का हिस्सा माना जाएगा। चुनाव के खर्चे में सोशल मीडिया का खर्च भी जोड़ा जाएगा।

     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार के निर्वाचन में चुनाव खर्च की प्रक्रिया में सोशल मीडिया को भी शामिल कर दिया गया है। इसी तरह भ्रामक और गलत सूचनाएं और फेक न्यूज फैलाने वालों पर भी पूरी नजर रखी जायेगी और उन पर कार्यवाही भी की जायेगी। ऐसा कार्य करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कानूनी धाराओं के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

एमसीएमसी कमेटी के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री वाय.पी. सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से कराया जाना अनिवार्य है। निर्वाचन दिवस और निर्वाचन दिवस से एक दिवस पूर्व यदि किसी प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन जारी करना हो तो उसका भी पूर्ण प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवार्य है। 

प्रमाणीकरण का आकार जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा किया जाता है इसके अलावा जिला स्तरीय एमसीएमसी पेड न्यूज से संबंधित प्रकरण पर भी आवश्यक कार्यवाही करती है। पेड न्यूस के संदिग्ध प्रकरणों पर संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित करती है एवं रिटर्निंग अधिकारी नोटिस में संबंध अभ्यर्थी को नोटिस जारी करता है ।

 पेड न्यूज के संबंध में  प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने भी प्रिंट मीडिया को एडवाइजरी जारी की है। इस अवसर पर एमसीएमसी की सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा सहित एमसीएमसी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित एमसीएमसी कक्ष का कलेक्टर दीपक आर्य ने निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 218 में बनाए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के दौरान उन्होंने वहां इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित खबरों और पेपर कटिंग का ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष निगरानी रखें।

श्री आर्य ने सोशल मीडिया के संबंध में निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पैनी नजर रखें। उन्होंने सागर जिले के लोकल यूट्यूब चैनल पर चलाई जाने वाले वाली खबरों के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे सभी चैनलों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए यह आवश्यक है कि पेड न्यूज जैसे मामलों पर कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी सदस्य सचिव श्रीमती सौम्या समैया, सहायक नोडल अधिकारी श्री मनोज नेमा सहित कक्ष में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज़- 242222, 203045

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कंट्रोल रूम तथा कम्युनिकेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि कंट्रोल रूम लगातार क्रियाशील रहेगा। 

उन्होंने बताया कि 242222 और 203045 नंबर पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से नकद राशि व किसी भी तरह के उपहारों के देन की शिकायत कर सकते हैं। 

यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों से कहा कि चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन टीम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अतः सभी उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।