Articles by "होली"
होली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 

Sagar Watch

SaWa News/ आज कल  शहरों में  किसी भी त्यौहार का उसके आने से पहले ही मनाने का चलन बनता जा रहा है. अब मिसाल के लिए  होली का त्योहार ही  ले लो . होली का दहन   24 मार्च को है  और धुलेंडी  25 मार्च को है लें कुछ  संगठनो ने इस त्यौहार को 23 मार्च को ही मना लिया .

सिद्धत्व फाउंडेशन एवं जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी के तत्वधान में योद्धा होली मिलन सद्भावना समारोह दादा दरबार प्रांगण में आयोजित किया गया। 

जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष केसरवानी,पीटीएस पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। 

इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गरीब बस्ती में जरूरमंद बच्चों के बीच पहुंचकर पिचकारी मिठाई टोपी मास्क सहित अन्य उपहार बात कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर उपस्थित अतिथियों  ने बच्चो को पिचकारी टोपी,मास्क एवं मिठाई बांटकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। सिद्धात्व फाउंडेशन की श्वेता नेमा ने बताया कि यह योद्धा होली मिलन सद्भावना समारोह पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर सहयोग राशि इकट्ठा कर मनाया है। सिद्धार्थ फाउंडेशन का प्रयास है कि जो लोगों के मन में पुलिस के प्रति छवि कही न कही गलत छवि बनी हुई है। उसे सुधरा जा सके।