SAGAR WATCH/ अन्वेषण थिएटर ग्रुप अपनी अगली नाट्य प्रस्तुति के रूप में आगामी 12 एवं 13 अक्टूबर 2023 को स्थानीय रविंद्र भवन में नाटक 'लिव-इन' प्रस्तुत करेगा।
पश्चिमी सभ्यता की 'लिव-इन' संस्कृति पर आधारित इस नाटक में भारत के महानगरों,नगरों और कस्बों सहित इससे भारतीय समाज के विभिन्न आयु वर्ग के नागरिकों पर वर्तमान व भविष्य में होने वाले प्रभावों, दुष्प्रभावों को विषय वस्तु बनाया गया है।
एक ओर जहां अनेक भारतीय युवा 'लिव-इन' संस्कृति का समर्थन करते हुए अपने तर्क देता है तो वहीं दूसरी ओर इस संस्कृति से असहमत भारतीय समाज का तबका इसे पश्चिमी संस्कृति का विकृत रूप बताते हुए भारतीय समाज में इसे एक संक्रमण बताकर अपने तर्क देते हैं।
इसी विषय को लेकर 'लिव-इन' नाटक में एक विस्तृत विमर्श दिखाई देता है।
'लिव-इन' नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है। नाटक की रिहर्सल पिछले कई दिनों से लगातार जारी है।
इस नाटक में मंच पर अन्वेषण थिएटर के ग्रुप के अनेकानेक कलाकार दिखाई देंगे जिनमें मुख्य रूप से सुमित दुबे, कपिल नाहर, मनोज सोनी, ज्योति रायकवार, आयुषी चौरसिया, रानी राय, संदीप दीक्षित, दीपक राय, समर पाण्डेय, आस्था बानो, ग्राम्या चौबे, देवेन्द्र सूर्यवंशी आदि शामिल हैं। अन्वेषण थिएटर ग्रुप की ओर से नगर के सभी दर्शकों से इस जीवंत विषय पर प्रस्तुत नाटक 'लिव-इन' देखने की अपील की गई है।