SAGAR WATCH/ आम आदमी पार्टी ने गणेश उत्सव शुरू होने के पूर्व चकराघाट के गणेशघाट पर स्थित 400 साल पुराने गणेश मंदिर के बाहर के परिसर की सफाई की ।
आप पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने बताया कि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के ढीले रवैए और प्लानिंग की कमी के कारण आज गणेश घाट के 400 साल पुराने गणेश के बाहर गंदगी और तालाब का मलबा जमा हो गया है ।
उन्होंने कहा कि गणेश मंदिर शहर वासियों की आस्था का केंद्र है और गणेश उत्सव में इसका विशेष महत्व है।
आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से गणेशोत्सव की शुरुआत के पहले ही मंदिर परिसर की सफाई की है ताकि गणेश उत्सव में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला इवेंट मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह राजपूत , जिला अध्यक्ष एस सी विंग संतोष अहिरवार , ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम अहिरवार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अभिषेक अहिरवार
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
सागर