Sagar Watch News/ बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर में जल्द ही कैंसर अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद्य मंत्री को इस आश्वासन के साथ बताया कि 40 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित प्राकलन जल्द पूरा किया जाएगा।
खाद्य मंत्री ने मांग पत्र में बुंदेलखंड क्षेत्र में बढ़ती कैंसर मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल की आवश्यकता जताई। मुख्यमंत्री ने जनहित में इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे सागर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी और कैंसर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
15 सालों से न्यूरोसर्जन का पद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया गया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में पिछले 15 सालों से न्यूरोसर्जन का पद स्वीकृत नहीं है, जिससे मस्तिष्क चोट के मरीजों को सागर से बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता है और इलाज के अभाव में कई मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं।
मुख्यमंत्री ने जल्द ही न्यूरोसर्जन का पद स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। सागर संभाग के 79 लाख निवासियों के लिए यह मेडिकल कॉलेज इलाज का प्रमुख केंद्र है, लेकिन कैंसर और न्यूरोसर्जरी सुविधाओं की कमी से मरीजों को बाहर जाना पड़ता है।