#sagarwatch #News #newsinshort #shivsena #valentinday
ख़बरें संक्षेप में/ News In Short|शिवसेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में निकाली रैली |डीजे एवं बैंड संचालन पर लगी पाबन्दी..| संविधान सुरक्षा पर विचार-विमर्श |
👉परीक्षा के मद्देनजर डीजे संचालक समय सीमा में ही डीजे का संचालन करें। उक्त निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने सिटी कोतवाली में आयोजित डीजे संचालकों की बैठक में दिए।
संविधान सुरक्षा पर विचार-विमर्श
👉सागर में ऑल इंडिया बहुजन इंटेलेक्ट समिट - 2025 (अध्याय-2) का आयोजन 15 फरवरी 2025, शनिवार को रवींद्र भवन में किया जाएगा। इस संबंध में सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम समन्वयक सुनील बोरसे, मेजर डॉ. मनोज राजे, पूर्व सांसद डॉ. आनंद अहिरवार, कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, पिछड़ा वर्ग नेता रमाकांत यादव, हीरालाल चौधरी, धनसिंह अहिरवार और शरद पुरोहित उपस्थित रहे।
इस वर्ष का मुख्य विषय "संविधान विहीन भारत" रहेगा, जिसमें संविधान संरक्षण की आवश्यकता और उसके अभाव में समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध लेखक और सामाजिक चिंतक प्रो. राम पुनियानी एवं डॉ. (मेजर) मनोज राजे विचार रखेंगे। साथ ही, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता डॉ. चंदन यादव और मनोज कपूर भी विशेष रूप से शामिल होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह समिट शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और आम नागरिकों के लिए एक खुला मंच होगा, जहां संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
शिवसेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में निकाली रैली
👉पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वैलेंटाइन डे के विरोध में शिवसेना ने मकरोनिया कृष्णा नगर से रैली निकालते हुए होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और पार्कों की निगरानी की। यह रैली मकरोनिया, सिविल लाइन, विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए शहीद कालीचरण चौराहे पर पहुंची।
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि संगठन ने 1 फरवरी से ही चेतावनी जारी कर दी थी कि यदि वैलेंटाइन डे की आड़ में अश्लीलता की गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुजारी व पुरोहितों को साथ लेकर होटल, पार्क और सार्वजनिक स्थलों की जांच की। उन्होंने कहा कि यदि कोई जोड़ा अश्लीलता करता पकड़ा जाता, तो उनका तत्काल विवाह करा दिया जाता।
शिवसेना की चेतावनी का असर यह रहा कि अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट और पार्कों में ताले लगे रहे। हालांकि, विश्वविद्यालय कैफे में कुछ युवक-युवतियों के आधार कार्ड की जांच के बाद उन्हें जाने दिया गया।
इसके बाद सिविल लाइन स्थित शहीद कालीचरण चौराहे पर वैलेंटाइन डे के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया। साथ ही, पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और शहीद कालीचरण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours