#sagar #newsinshort #watersports

 Sagar Watch News/ ख़बरें संक्षेप में 


Sagar Watch News

जिले का पहला जलक्रीडा परिसर खुरई में बनेगा 

👉पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई तालाब के समीप स्व ठा.महेंद्र सिंह पार्क में 17.80 करोड़ की लागत से ओलंपिक मापदंडों के अनुरूप बन रहे वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया। 

उन्होंने यहां के चंद्रशेखर आजाद वार्ड में गूलर रोड पर 179 लाख की लागत से बने स्टेडियम और वीर सावरकर वार्ड स्थित आदर्शनगर कालोनी में 78 लाख की लागत से निर्मित पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखे की राजनीति का युग समाप्त हो गया जनता अब विकास के काम, शांति और समृद्धि चाहती है।

सुरक्षित इंटरनेट दिवस मना

👉हर साल पूरी दुनिया में फरवरी माह के दूसरे मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। इस तारतम्य में इंलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला आयुष अधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ।

एनआईसी के जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी डेलन प्रजपति ने सुरक्षित इंटरनेट विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देना है। इसमे इंटरनेट की हानियों के बारे मे विस्तार से बताया जिसमें इंटरनेट फ़िशिंग, विशिंग, स्मिशिंग, डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी, इंटरनेट की लत  आदि। कार्यशला मे सम्भागीय आयुष अधिकारी डा. जोगेंद्र सिह एवं ज़िले के सभी आयुष मेडिकल ऑफिसर एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये।
सहायता राशि मंजूर 

👉मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात कर नगर विधायक ने  सागर में कृष्णगंज वार्ड में विगत 31 जनवरी को घटित दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई थी,उनके परिवार के लिए विधायक  शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह करके 2-2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई,उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को बस दुर्घटना में कृष्णगंज वार्ड निवासी भगवानदास यादव एवं उनके 3 वर्षीय पुत्र का निधन हो गया था
नगरीय प्रशासन मंत्री ने सागर को दिए 2 करोड़  

Sagar watch News

👉
मप्र शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर नगर विधायक ने  विभिन्न निर्माण कार्यों के  प्रस्ताव देकर राशि की मांग की। उन्होंने इस संबंध में मंत्री विजयवर्गीय से चर्चा की,उल्लेखनीय है कि मंत्री विजयवर्गीय 5 फरवरी को सागर प्रवास पर आए थे उन्होंने उसका उल्लेख करते हुए विधायक जैन को सागर में किए जा रहे सड़को के निर्माण और चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए बधाई दी और अविलंब 2 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की, और कहा बहुत जल्द बाकी राशि भी हम आपको दे देंगे 
 
Sagar Watch News

नेता प्रतिपक्ष 
बुंदेलखंड के दौरे पर 

 👉 मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष नेता उमंग सिंघार के बुंदेलखंड दौरे के अंतर्गत सागर आगमन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा  बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम डाँ. बाबा साहब अम्बेडकर एवं डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नें माल्यार्पण किया एवं डाँ गौर को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया।  
इस अवसर पर शहर  कांग्रेस अध्यक्ष नें नेता प्रतिपक्ष को तलवार भेंट की।  इस अवसर पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार,पूर्व संसद ,प्रभारी शहर कांग्रेस मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे,पूर्व मंत्री हर्ष यादव,पं त्रिलोकी नाथ कटारे,सुरेंद्र सुहाने,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी मौजूद रहे 
      

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours