#sagar #liquorShops #allotments

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
जिले की 104 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का 34 एकल समूह के रूप में वर्ष 2025-26 हेतु निष्पादन की प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले नवीनीकरण के माध्यम से पात्र अनुज्ञप्तिधारकों से 17 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 शाम 05:30 तक विक्रय एवं शाम  06:00 बजे तक आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे ।

आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि नवीनीकरण उपरांत जिले के शेष रहे एकल समूहों में सम्मिलित कम्पोजिट मदिरा दुकानों को निर्धारित आरक्षित मूल्य पर लॉटरी आवेदन पत्र  22 फरवरी 2025 सुबह  10:00 बजे से  27 फरवरी 2025 के शाम डेढ़ बजे (01:30 बजे) तक लॉटरी आवेदन पत्र विक्रय करने तथा  27 फरवरी 2025 को दोपहर दो बजे (02:00 बजे) तक लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने का समय निर्धारित है।

नवीनीकरण/लॉटरी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष सागर में 27 फरवरी 2025 को दोपहर दो बजे (02:00 बजे) से सार्वजनिक रूप से किया जाएगा।

इस संबंध में आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि, आरक्षित मूल्य, नवीनीकरण/ लॉटरी आवेदन पत्र का मूल्य, मदिरा दुकानों की खपत, दुकानों की अवस्थिति एवं संलग्न किये जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों आदि की जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला सागर से अवकाश दिवसों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours