#sagar #republicDay #jhankiyan

Sagar Watch news

Sagar Watch News/
भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने तिरंगा फहराया।
मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद पटेल ने समारोह के प्रारंभ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। पीटीसी ग्राउंड के अतिरिक्त शहर में अलग-अलग संस्थानों, शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।

मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने खुली जीप में कलेक्टर श्री संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकड़ियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका, गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ने किया।

समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह में सीएम राइज एमएलबी विद्यालय, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, केंब्रिज स्कूल, स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज से सराहा।

कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाली झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम , केन्द्रीय जेल, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

ये रहे विजेता

परेड प्रदर्शन सशस्त्र में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरुष), दितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल सागर (महिला), तृतीय पुरस्कार जेएनपीए एवं श्री दल को दिया गया। इसी प्रकार 

परेड प्रदर्शन निशस्त्र में प्रथम पुरस्कार 11 एमपी बटालियन एनसीसी(पुरुष) प्रथम, द्वितीय पुरस्कार 7 एमपी बटालियन एनसीसी (महिला) तथा तृतीय पुरस्कार शौर्य दल को दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार केंब्रिज स्कूल, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर को दिया गया।

झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर केंद्रीय जेल सागर, , द्वितीय स्थान पर नगर पालिक निगम सागर तथा तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग रहे। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours