#sagar #newsinshort #Kshatriya

Sagar Watch News

👉Sagar Watch News/ सागर में महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेख प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में 349 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत अभिलेख, मालिकाना प्रमाण पत्र प्रदान किए गए 

कार्यक्रम में सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आज का दिन सागर सहित पूरे भारत के लिए अत्यंत गौरव का दिन है जब हमारे ग्राम के व्यक्ति अपने ही मकान का मालिकाना हक प्राप्त कर उस मकान के मालिक बन गए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस अधिकार पत्र के माध्यम से सभी हितग्राही अपने मकान पर बैंक से लोन भी ले सकते हैं और इसके माध्यम से वह अनेक काम और भी कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। 
कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 2113 ,कुल आबाद ग्राम 1919,आबादी भूमि वाले ग्राम 1708, ग्राम जिनमें ड्रोन फ्लाई हुआ 1708, कुल ग्राम जिनके अधिकार अभिलेख तैयार हुए है 1708 कुल निर्मित अधिकार अभिलेखों की संख्या 300739, जिनके अधिकार अभिलेख पूर्व में वितरित किये जा चुके है ग्राम - 1706,अधिकार अभिलेख 300390 ,वितरण हेतु शेष अधिकार अभिलेख की जानकारी ग्राम - 02 के अधिकारी अभिलेख - 349 को वितरित किए गए।

👉क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों के मार्गदर्शन और क्षत्रिय महासभा जिला सागर अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा की सहमति से क्षत्रिय महासभा युवा कार्यकारिणी जिला सागर का गठन किया है। 147 सदस्यीय युवा कार्यकारिणी में 5 जिला संगठन महामंत्री, 20 जिला महामंत्री, 39 जिला उपाध्यक्ष, 66 जिला मंत्री, 9 विधिक सलाहकार तथा 6 सोशल मीडिया सहयोगियों की नियुक्ति की गई है। विस्तृत विवरण कार्यकारिणी 
👉रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर द्वारा विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से आरम्भ किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। 

कुलसचिव डॉ शक्ति जैन ने 28 पाठ्यक्रमों की समय सारिणी, विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र की परीक्षा समिति, उड़न दस्ता समिति के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक ने सभी केंद्रों को परीक्षा सामग्री वितरण संबंधी कार्ययोजना प्रस्तुत की।  बैठक में कुलगुरु ने निर्देशित किया कि परीक्षा कार्यों में गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाये।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours