Cleanliness Drive | Sagar |
News In Short / 17 September 2024
प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान अब शहरों से बढ़कर गांव-गांव और हर व्यक्ति तक पहुंच चुका है। यह अभियान अब एक जन अभियान बन चुका है और यही जागरूकता स्वच्छता अभियान की सफलता है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने पद्माकर सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर कही। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम शून्य अपशिष्ट के विषय पर आयोजित किया गया।
खाद्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान ने लोगों में जागरूकता बढ़ाई है, अब लोग सोच-समझकर कचरा फेंकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता को आत्मसात करना होगा ताकि किसी एजेंसी की जरूरत न हो। स्थानीय विधायक ने भी स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता के भाव को जागृत अवस्था में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम महापौर, जिला प्रशासन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours