News In Shorts |

Sagar Watch News/ 14 Sep 2024
---------------------
मुनिश्री की कृपा से देश-विदेश से आ रहे हैं शिविरार्थी 
-----------------
Sagar Watch News


राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य   की अध्यक्षता में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी के महत्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि  ने हिंदी को सबसे सरल और सहज संपर्क भाषा बताया और इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। 

मुख्य वक्ता डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी का विकास अब गैर-हिंदी भाषी भी कर रहे हैं और डिजिटल युग में मोबाइल ने कई नए हिंदी लेखक तैयार किए हैं। डॉ. छाया चौकसे ने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में हिंदी की भूमिका पर बल दिया, जबकि डॉ. सरोज गुप्ता ने हिंदी को जीवन जीने की कला सिखाने वाली भाषा बताया। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राणा कुंकर ने किया और संयोजक डॉ. प्रतिभा जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।


sagar Watch News

मुनिश्री की कृपा से देश-विदेश से आ रहे हैं शिविरार्थी 

प्र के खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री  ने भाग्योदय तीर्थ में श्रावक संस्कार शिविर और पर्यूषण पर्व के अवसर पर मुनिपुंग्व श्री सुधासागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों के लिए मुनिश्री से सतत् आशीर्वाद की प्रार्थना की। 

खाद्य मंत्री  ने शिविरार्थियों का स्वागत करते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी के साथ अपने अनुभव साझा किए और मुनिश्री की जन्मस्थली ईश्वरवारा और अपनी जन्मस्थली जेरई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सागर नगर को मुनिश्री की कृपा से देश-विदेश से आए शिविरार्थियों का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने मुनिश्री से आशीर्वाद की निरंतरता की प्रार्थना की और शिविरार्थियों के आगमन को शहर के लिए गौरव बताया।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours