खाद्य मंत्री बने वेयर-हाउसिंग और सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष
मध्यप्रदेश सरकार 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सपना है कि राज्य औद्योगिक प्रधान बने। इसी दिशा में 27 सितम्बर को सागर में क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन (Regional Industrial Conclave) का आयोजन हो रहा है। जिससे बुंदेलखंड समेत पूरे राज्य में उद्योग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा हो रही है। औद्योगिक सम्मलेन में अधिक पंजीयन कर निवेश और रोजगार के अवसर सागर में बनाए जाएंगे।
यह जानकारी मप्र के खाद्य एवंम नागरिक आपूर्ति मंत्री ने गुरुवार का शहर के एक निजी होटल में क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मलेन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के और से आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से औपचारिक चर्चा के दौरान दी ।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा वर्ष 2024 25 के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु तीन योजनाओं जिसमें प्री मैट्रिक कक्षा 9 एवं 10 पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 से स्नातकोत्तर एवं टॉप क्लास चिन्ह अंकित संस्थाओं से स्नातक/ स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा हेतु छात्रवृत्ति के आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने हेतु पूर्व में जारी की गई तिथियों में संशोधन किया गया है जो इस प्रकार हैं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति 30 सितंबर, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 31 अक्टूबर एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन और मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है।
विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस पर होंगी निशुल्क प्रतियोगिताएं
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में साहित्य परिषद् के द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 14 सितम्बर के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 13 सितम्बर 2024 से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम का विषय 'हमारी भाषा, हमारी पहचान' है।
कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं लेखन कौशल का परीक्षण करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत
13 सितम्बर को वाद-विवाद प्रतियोगिता
18 सितम्बर को लघुकथा लेखन,
19 को निबंध लेखन,
20 को स्लोगन/रील्स ,
23 को काव्य पाठ स्वरचित कविता,
26 को ओपन मंच प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम हिंदी विभाग के नन्ददुलारे वाजपेयी सभागार में आयोजित किये जायेंगे.इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है जो पूर्णत: नि:शुल्क रहेंगे. यह सभी कार्यक्रम किये जायेंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours