boby Film | Rajkapoor | Vitthal Bhai Patel |

Sagar Watch News

Sagar Watch News/
राजकपूर के लोकप्रिय फिल्म बॉबी के सबसे चर्चित गीत " झूठ बोले कौआ काटे" के गीतकार स्वर्गीय विट्ठल भाई जी की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके गृह नगर सागर के सुभाष नगर स्थित सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम को उनके चाहने वालों ने याद किया गया। 

 कार्यक्रम में शामिल हुए नगर वासियों ने अपनी-अपनी तरह से उन्हें याद किया। जहां भजन गायक शिवरतन यादव ने विट्ठल भाई पटेल का प्रिय भजन कौन-कौन गुणगांऊ राम गया कवि ऋषभ समय ने पूजा से भरी कविता के माध्यम से विट्ठल भाई को याद किया। वहीं चंपक भाई जैन ने विट्ठल भाई पटेल का जीवन परिचय दिया। 

 इसी सिलसिले में राजेंद्र सोनी मामा एवं गोल्डन आर्केस्ट्रा के अध्यक्ष कुन्नू भैया ने विट्ठल भाई पटेल के गीत लोकप्रिय गीतों को गाकर अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भोलेश्वर तिवारी, गजाधर सागर, हरगोविंद विश्व, बिहारी लाल सबलोक, शिवरतन यादव, हेमचंद जैन, ऋषभसमैया और पेटेरस फुसकेले का स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के भाई सुनील भाई पटेल ने शॉल पुष्पहार से सम्मानित किया। 

 इस मौके पर स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल संस्कृत प्रतिष्ठान सागर समूह  का गठन किया एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours