Krishna | Birth Celeberation |
Sagar Watch News/ कृष्ण जन्मआष्ट्मी के अवसर पर लाखा बंजारा झील के भट्टो घाट के पास अष्टसखी मंदिर के सामने जल गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय विधायक की पहल पर आयोजित की जा रही इस जल गंगा आरती का उद्देश्य नागरिकों को जलस्रोतों और अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक विरासतों और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है।
विधायक ने कहा कि सोमवार २६ अगस्त को कृष्ण जन्मआष्ट्मी का उत्सव है इस उपलक्ष्य में भट्टोघाट पर बनाये गये लाल पत्थर के गाजीवो में श्रीकृष्ण जी की सुन्दर झूला झांकी सजायी जायेगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours