Articles by "university"
university लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Policy Matter- ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों मे मिलेगा  निःशुल्क प्रवेश

SAGAR WATCH/
म.प्र. भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल, के   प्रबंध बोर्ड की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों मे प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क दिया जायेगा 
 प्रवेश के साथ ही संबंधित पाठ्य सामग्री भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी । 

इस संबंध में क्षेत्रीय केंद्र सागर के क्षेत्रीय निर्देशक ने कहा कि ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में लाभ देने का यह कदम कल्याणकारी  है। ट्रांसजेंडर( उभयलिंग ) वर्ग उच्च शिक्षा का लाभ लेने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस तरह का एक और भी निर्णय लिया गया था जिसके अंतर्गत जेलों में परिरुद्ध अन्तर्वासियों को भी प्रवेश की पात्रता पूर्णतः निःशुल्क है।