Best-From-Print-Media-Question-in-the-headlines-who-will-be-the-winner?
To Read News In English Click Here@ English I हिंदी
#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar
Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ
आज अखबारों ने सुरखी उप-चुनाव के फैसले को लेकर चल रही अटकलों व अनुमानों को ही अलग-अलग परंतु सवालिया शीर्षकों के तौर पर सुर्खी बना कर छापा है।
Also Read : Kamalnath asks लोकतंत्र उत्सव है या सौदेबाजी
दैनिक सागर दिनकर ने शीर्षक “आज फैसला होगा आम, जय जय कमलनाथ हावी या जय जय श्री राम” से, दैनिक आचरण ने “गोविंद या पारूल किसका होगा राजतिलक, फैसला आज” शीर्षक से वहीं दैनिक भास्कर ने “गोविंद का दावा-मैं 15 हजार वोटो से जीतूंगा, पारूल बोलीं-जनता जितने भी वोटों से जिताए” शीर्षक से खबर को उठाया है। लेकिन नवदुनिया ने इस विषय पर केवल एक प्रशासनिक खबर “चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स,कैमरे से होगी निगरानी” शीर्षक से लगायी है।
Read Also: After The Election She Will go To 3rd Party
इस विषय पर दैनिक भास्कर की खबर सबसे हट कर रही है इसमें जहां एक ओर मतगणना से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों का ब्यौरा तफसील से दिया है वहीं दूसरी ओर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पिछले चुनावों का गणित व वर्तमान प्रत्याशियों के बीतों वर्षों की गतिविधियों को विवरण छाप कर खबर को पठनीय बनाया है।
OFFBEAT NEWS : लीक से हटकर खबर
हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर दैनिक आचरण ने कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ सागर मे भी धोखा-धड़ी का मामला दर्ज होने को लेकर विशेष खबर छापी है।“ कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ जिला न्यायालय में भी विचाराधीन है ठगी का एक परिवाद” शीर्षक वाली इस खबर मे लिखा है कि वर्ष 2013 में कम्प्यूटर बाबा ने खुरई मार्ग पर यज्ञ व कथा का आयोजन किया था व हैलीकाप्टर से जाकर जजमानों को निमंत्रण देते थे। खबर के मुताबिक आरोपी बाबा ने दान-चढ़ोत्तरी कम आने का बहाना कर टेंट हाउस संचालक का नहीं किया था भुगतान।
सागर दिनकर ने “नतीजे आए नहीं कि हाईप्रोफाईल सीट पर मंत्रीजी को मिलने लगी बधाई..” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही प्रत्याशी को जीत की बधाई देने वाले होर्डिंग्स लगवा दिए।
Also Read: दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त
FOLLOW-UP : फाॅलोअप
नवदुनिया ने 9 नवंबर को प्रकाशित अपनी ही खबर “बोरवेल ही नहीं बिना मुंडेर के कुएं भी है जान के दुश्मन” शीर्षक से छापी खबर के फाॅलोअप मे आज जिले के बांदरी क्षेत्र मे हुए हादसे की खबर को पहली सुर्खी बना कर छापा है। खबर मे बताया है कि बांदरी क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी गांव मे बिना मुंडेर के कुंए मे गिरने से 11 साल की एक बालिका की मौत हो गई। खबर मे जिला कलेक्टर का नसीहत भरा बयान भी छपा है कि ग्रामीणों को बगैर मुंडेर के कुंओ की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
दैनिक भास्कर ने भी दीवाली के मौके पर स्थानीय व्यापारियों से माल खरीद ने के अभियान को बढ़ावा देने वाली खबर की दूसरी कड़ी मे आज अपनी खबर मे लिखा है की स्थानीय माल उम्दा है व इसमें धोखाधड़ी की गुंजाइश भी नहीं है। खबर मे नगर निगम आयुक्त के हवाले से छापा है कि शहर के बाजार मे “दीपक बेचने वालों से निगम कोई भी कर नहीं वसूलेगा।”
Post A Comment:
0 comments so far,add yours